25 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा

Anurag Dhanda– आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि पूरा हरियाणा बिजली की किल्लत से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला कहते हैं कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। लेकिन धरातल पर देखें तो गांव में 8-8 घंटे के कट और शहर में 6-6 घंटे के कट लग रहे हैं और बिजली मंत्री के खुद के गांव में 5-6 घंटे का कट रोजाना लग रहे है

उन्होंने कहा कि जींद जिले में 1.02 लाख यूनिट बिजली की डिमांड है, जबकि 75 लाख यूनिट बिजली मिल रही है। लोग बिजली कट से त्रस्त हैं। भिवानी में भी बिजली की खपत 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पर गई है। हर दिन 200 से ज्यादा शिकायतें पावर कट को लेकर आ रही हैं। हिसार में बिजली खपत 1 करोड़ 15 लाख यूनिट से ज्यादा पहुंच चुकी है। जिसकी वजह से गांव और शहर में हर जगह पर कट लग रहे हैं। रोहतक में पिछले साल 79.95 लाख यूनिट बिजली की डिमांड थी, जोकि इस वर्ष 85.93 लाख यूनिट पहुंच चुकी है। फीडर ओवरलोड होने से 4-5 घंटे के कट लग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिरसा में भी बिजली खपत 1 करोड़ 26 लाख पार कर गई है और यहां भी शहर में बिजली के अघोषित कट लगाए जा रहे हैं। कैथल में भी कमोबेश यही स्थिति है, जुलाई के मुकाबले अगस्त में लोड 150 मेगावाट तक बढ़ गया। करनाल में भी गांव और शहर में 2 से 4-4 घंटे के बिजली कट लग रहे हैं। चरखीदादरी के गांव बेरला के प्राइमेरी स्कूल में पिछले 15 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं है,

Read also –मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए शेल्टर होम का उद्घाटन किया

सरकारी स्कूल का 3 लाख का बिल बकाया है। पानीपत में हजारों लोगों के गलत बिजली बिल पीपीपी से जोड़ दिए गए हैं। जिसकी वजह से बिजली बिल ज्यादा दिखाए गए हैं और उसकी वजह से कई सारी सुविधाओं का लाभ उठाने से वंचित रह गए हैं।उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की वर्तमान खपत 13,500 मेगावाट है, जोकि 2030 तक 19 हजार मेगावाट हो जाएगी। यानि सात साल में 5500 यूनिट की डिमांड बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि यमुनानगर प्लांट के बारे में सरकार ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है। केंद्र सरकार को ये भेजकर कि हम शिफ्टिंग के खिलाफ हैं, मात्र औपचारिकता कर दी जाती है। पानीपत की तीनों इकाइयां 2030 में बंद हो जाएंगी। ऐसी स्थिति में हरियाणा अपनी पॉवर डिमांड को कैसे पूरो करेगा।

उन्होंने कहा कि पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने इस साल 15,151 मेगावाट बिजली की डिमांड पूरी की। जोकि पिछले साल से 1000 मेगावाट ज्यादा है। इसके बावजूद पंजाब में न बिजली की कमी है और न पावर कट हैं। इसके साथ-साथ पंजाब में 15 लाख ट्यूबवेल के कनेक्शन हैं, जिनको मुफ्त बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता भी अब फ्री बिजली चाहती है, जब दिल्ली में 80% और पंजाब 90% घरों को बिजली मुफ्त मिल सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं?

Read also – प्रोटीन का खजाना है ये फल,इसे खाकर आप आसानी से बना सकते हैं मसल्स

उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा को लेकर युवा काफी समय सें संघर्ष कर रहे हैं और सरकार लगातार इनकी मांग को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त को विधानसभा के पहले सेशन के दिन आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी। युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष यादव ने कहा कि सरकार मनमाने ढंग से भर्तियां करना चाहती है, इसके विरोध में आम आदमी पार्टी विधानसभा का घेराव करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *