रेवाड़ी- हरियाणा में भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रेवाड़ी में आज उस वक्त कोहरे का कहर देखने को मिला जब अपने घर से हीरो कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे आईटीआई के छात्रों की बाइक ट्रक में जा घुसी। ट्रक में टक्कर होने से मौके पर ही बाइक चालक प्रमोद और पीछे बैठे आशीष की मौत हो गई। वहीं तीसरा छात्र रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
आपको बता दें, कि तीनों छात्र पटौदी रोड स्थित आईटीआई में पढ़ते है। जिनकी 6 महीने की हीरो कंपनी के अंदर इंटर्नशिप चल रही हैं। रोज की तरह तीनों छात्र हीरो कंपनी में जा रहे थे अधिक कोहरा होने के चलते जब छात्र मसानी गांव स्थित सभी पुल के पास पहुंचे तो विजिबिलिटी कम होने के कारण बाइक रोड के साइड में खड़े खराब ट्रक में घुस गई। जिसके कारण बाइक चालक प्रमोद और सबसे पीछे बैठे आशीष की मौके परी मौत हो गई और वही बीच में बैठे रोहित घायल हो गया घायल को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में लाया गया और दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। मृतक प्रमोद लिसाना गांव का रहने वाला था तो वही आशीष कुंडल गांव का रहने वाला था। दोनों ही छात्र की उम्र करीबन 20 वर्ष थी।
Read Also: ईडी ने टीएमसी नेता से जुड़े कोलकाता के ठिकानों पर छापेमारी की
घायल छात्र रोहित ने बताया कि तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कापड़ीवास गांव के पास हीरो कंपनी में इंटर्नशिप के लिए जा रहे थे। तीनों छात्र पटौदी रोड स्थित आईटीआई में एक ही ट्रेड में पढ़ते थे। जब तीनों छात्र मसानी गांव के पास साबी नदी के समीप पहुँचे तो कोहरा बहुत ज्यादा अधिक था। विजिबलिटी बहुत कम थी और सड़क किनारे खराब ट्रक खड़ा हुआ था ट्रक चालक ने कोई इंडिकेटर नहीं जला रखा था। जिस कारण ट्रक का नहीं पता चला और बाइक सीधी ट्रक में घुस गई और उसके बाद वो बेहोश हो गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि साहबी नदी के पास एक्सीडेंट हो गया है। मोके पर जाकर जांच की तो पता चला कि आईटीआई में पढ़ने वाले तीन छात्र बाइक पर सवार होकर इंटर्नशिप के लिए कंपनी जा रहे थे। सुबह के समय कोहरा अधिक होने के कारण विजिबिलिटी कम थी। सड़क पर एक खराब ट्रक खड़ा था जिसमें बाइक टकरा गई। ट्रक में टक्कर लगने के कारण दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई आई और एक छात्र घायल हो गया। घायल का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है और मृतक छात्रों का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

