Smartphone Charging News: वर्तमान समय में Smartphone जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।Smartphone के द्वारा इन दिनों सोशल मीडिया में रील्स ,वीडियो बनाना जैसे आम बात सी हो गई है।घंटों तक फोन यूज करने से फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। कई बार फोन चार्ज करते समय लोग छोटी सी बात पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण बैटरी की लाइफ पर नकारात्मक असर पड़ता है।
ना करें ये गलती- आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगा कि मोबाइल चार्जिंग की आपकी कुछ आदतें हीं आपके फोन और बैटरी दोनों को जल्द खराब कर सकती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप बैटरी और फोन दोनों को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।अगर आप फोन की बैटरी को लंबे समय तक यूज करना चाहते है तब आपका फोन चार्जिंग के दौरान 80/20 रूल का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर फोन की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं.
Read also-शिमला में कैंसर मरीज पर गहराया विवाद, पूर्व CM जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
फोन को चार्ज करते समय फॉलों करें ये टिप्श….
1. ओवरचार्ज न करें- मोबाइल यूजर को कभी भी फोन को लंबे समय तक ओवरचार्ज करने से बचे फोन को लंबें समय चार्ज पर न लगाएं।
2. आोरीजनल चार्जर का यूज करे – कभी भी फोन कोॉ नकली चार्जर से चार्ज करने से बचे । ऐसा करने से फोन कीबैटरी खराब हो सकती है और फोन भी डैमेज हो सकता है।
3..चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करें – चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी गर्म होती है और इससे बैटरी की उम्र कम हो जाती है।
4 ठंडी जगह पर चार्ज करें – फोन को गर्म जगह पर चार्ज न करें. चार्जिंग के दौरान फोन पर सूर्य की रोशनी पड़ने से बचाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter