Forest fire: जम्मू-कश्मीर के जंगलों में लगी आग (Forest fire) बेकाबू है। आग हर दिन नए इलाकों में फैल रही है। इससे न सिर्फ करोड़ों रुपये की वन संपदा को नुकसान हो रहा है बल्कि बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ अन्य वन्य जीव भी चपेट में आ रहे हैं। कुछ इलाकों में आग रिहायशी इलाकों में भी पहुंच गई है। राजोरी के डंगू ब्लॉक में एक स्कूल इसकी चपेट में आ गया। रियासी के ध्यानगढ़ में बने सलाल डैम की ओर जाने वाले सड़क के किनारे के जंगलों में आग लग गई। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर सलोत्री इलाका धधक रहा है।
Read also- Share Market : एग्जिट पोल के नतीजों से जोश में आए शेयर बाजार ने कारोबारी सेशन में लगाई छलांग
जम्मू कश्मीर के छह जिलों में जंगल और शहरी इलाकों में पिछले 24 घंटे में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जम्मू, उधमपुर, रियासी, राजौरी, कठुआ और पुंछ जिलों में आग की किसी भी घटना के दौरान कोई घायल या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Read also- Share Market : एग्जिट पोल के नतीजों से जोश में आए शेयर बाजार ने कारोबारी सेशन में लगाई छलांग
अधिकारियों ने कहा कि राजौरी जिले में डुंगी, ग्रैटी, बुंगाई, तातापानी, कालाकोट और धनोर जैसे जंगली इलाकों को आग से काफी नुकसान हुआ है।रियासी जिले में अर्धकुवारी, बिड्डा और मार्डी इलाकों में जंगल में आग लगी, जिस पर वक्त रहते काबू कर लिया गया।जम्मू शहर के बाहरी इलाके के पास रागूरा वन इलाके में भी बड़े हिस्से में आग लग गई। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
