वन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने यमुनानगर में डीएफओ आफिस के नए भवन का किया उद्घाटन

Kanwarpal gujjar, वन मंन्त्री कवँरपाल गुर्जर ने यमुनानगर में डीएफओ आफिस के.....

(राहुल सहजवानी): यमुनानगर में आज डीएफओ आफिस के नए भवन का उद्घाटन हुआ। वन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने रिबन काट कर नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर वन मंत्री ने पौधारोपण किया। वन मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने बताया कि 73 लाख की लागत से ये नया भवन तैयार हुआ है। पहला भवन जर्जर हो गया था इसकी बड़ी जररूत थी इसलिए इसका निर्माण करवाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि हरियाणा में वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कर रही सरकार काम रही है। गांवों में खाली जगहों पर पेड़ लगाए गए। 70 साल से पुराने पेड़ो की सरकार ने पेंशन लगाने का काम किया इसके लिए 3900 पेड़ चिन्हित किये गए है। वहीं उन्होंने कहा कि हम पंचायत चुनावों को लेकर भी पूरी तरीके से तैयार हैं ग्राउंड लेवल पर हमारी पूरी तैयारियां हैं जिस प्रकार से बिना भेदभाव के पूरे हरियाणा में विकास की नीति पर बढ़ते हुए हमारी सरकार ने काम किया है निश्चित तौर पर पंचायत चुनाव के नतीजे भी भाजपा के हक में होंगे। वहीं आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी हम पूरे तरीके से तैयार हैं और भारतीय जनता पार्टी एक बड़े मार्जन से जीत दर्ज करेगी।                                  Kanwarpal gujjar,

मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और वन क्षेत्र बढ़ाने को लेकर वन विभाग हर साल एक करोड़ से अधिक पेड़ लगाता है। इसी तरह 2 करोड़ पेड़ एनजीओ, स्टूडेंट्स, ग्राम पंचायत इनके द्वारा अलग से लगाए जाते है। हर साल हमारा प्रयास रहता है कि 3 करोड़ से अधिक पेड़ लगे। इसी प्रकार हम ने योजना बनाई थी कि जहां पर भी गांव में जगह खाली है वहां पर पेड़ लगाया जाए। इसी प्रकार से नए पेड़ों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिस प्रकार से पापुलर का पेड़ हर जगह नहीं होता। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके अब तकनीक भी बदल चुकी है। तकनीक के अनुसार कच्ची लकड़ी को भी बहुत पक्की लकड़ी बनाया जा सकता है जिस प्रकार से प्लाई और अन्य उद्योगों में यह इस्तेमाल होती है। ऐसी लकड़ियां और ज्यादा से ज्यादा पैदा हो जिससे कि किसान को भी लाभ हो वन का भी बचाव हो।

Read also: गाजियाबाद गंगाजल की सप्लाई होगी बंद, लोगों को करनी पड़ेगी पेयजल की किल्लत का सामना

वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि पेड़ों की पेंशन लगभग हमारा वह काम फाइनल हो चुका है 3900 पेड़ इसके लिए चिन्हित किए गए हैं जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है बहुत जल्दी वह शुरू कर दी जाएगी। उसके अलावा भी एक स्कीम हमने शुरू की है कोई भी किसान अगर एक तरफा पेड़ लगाएगा उसे 7 हजार से लेकर ₹14 हजार तक दिया जायेगा। लेकिन वो पेड़ की संख्या पर निर्भर करेगा। हालांकि यह काम कृषि विभाग का है। वन क्षेत्र इसके लिए लगातार सरकार प्रयासरत है। वहीं आज के कार्यक्रम में यमुना नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सपरा और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Kanwarpal gujjar,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *