तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर नियंत्रण, जागरूकता ही समस्या का समाधान

Cyber crime, तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर नियंत्रण, जागरूकता ही समस्या का.....

पलवल(दिनेश कुमार): जिले में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। लोग कभी बैंक या पेटीएम से कॉल आने से ठगे जा रहे हैं, तो कभी आकर्षक ऑफर के लालच और न्यूड वीडियो के नाम पर फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं। अब लोग भी संवेदनशील जानकारी देने से बचने लगे हैं, मगर साइबर ठगों ने भी अपराध को अंजाम देने के लिए नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। पुलिस के द्वारा स्कूलों , कॉलेजों और गांव और कॉलोनियों में अभियान चलाकर लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2021 से लेकर अब तक जिला में साइबर ठगी के करीब 307 मामले सामने आए हैं। साइबर ठगी के 307 मामलों में करीब दो करोड़ 74 लाख 96 हजार 654 रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है। इसके साथ ही कुछ मामले ऐसे हैं जिनमें पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचित करने पर ठगों द्वारा रूपये लौटा दिए गए। ऐसे दर्जनों मामलों में पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई।                                     Cyber crime

ढाई करोड़ रिकवर किए, 507 को किया गिरफ्तार

पुलिस विभाग द्वारा साइबर ठगी के 307 मामलों में 507 ठगों को गिरफ्तार भी किया गया है। साथ ही ढाई करोड़ रुपयों की रिकवरी भी की गई है। इनमें से एक करोड़ 29 लाख रूपये पीड़ितों को लौटाए जा चुके हैं, जबकि बाकि रकम को फ्रीज किया जा चुका है। फ्रीज की गई रकम को भी पीड़ितों को लौटाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

2021 और 2022 में किया गया बड़े मामलों का भंडाफोड़

बीते वर्ष जून माह में पुलिस ने जिले में साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। आरोपितों ने पलवल के रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्ट्रियां हासिल कर खरीदार विक्रेताओं के लगे हुए अंगूठे के निशान व आधार कार्ड नंबर ले लिए। उसके बाद अंगूठे का क्लोन तैयार कर अलग-अलग खातों से राशि निकाल ली गई थी। पीड़ितों के मुताबिक उन्हें न तो किसी ने फोन करके पिन कोड पूछा गया, न ही वे पिछले कुछ दिनों में बैंक या एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए। फिर भी अचानक ही उनके खातों से पैसे कट गए।

न्यूड वीडियो बनाकर ठगने वाला का हुआ था भंडाफोड़

न्यूड विडियो बनाकर लोगों को ठगने की वारदातें भी तेजी से बढ़ रही हैं। ठगों द्वारा स्क्रीन रिकार्डर एप की सहायता से वीडियो क्लिप रिकार्ड की जाती है। पीड़ित को वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर डराया जाता है और रूपये ठग लिए जाते हैं। बीती 29 जुलाई को पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने सैकड़ों लोगों को फंसाकर कुछ ही महीनों में 20 करोड़ से ज्यादा की ठगी को अंजाम दे दिया था।

Read also: वन मंन्त्री कवँरपाल गुर्जर ने यमुनानगर में डीएफओ आफिस के नए भवन का किया उद्घाटन

पीएचसी की वेबसाइट हैक कर बनाते थे फर्जी प्रमाण पत्र                            Cyber crime

इसी तीन अक्टूबर को पलवल की साइबर थाना पुलिस ने पीएचसी की वेबसाइट हैक कर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का भंडाफोड़ कर महिला को गिफ्तार किया था। गिरोह ने विभिन्न राज्यों में करीब 700 फर्जी प्रमाणपत्र जारी किए थे। इस गिरोह ने पिनगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की वेबसाइट हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाए थे। नूंह पुलिस द्वारा मामले की जांच पलवल साइबर थाना को दी गई थी, जिसके बाद मामले का भंडाफोड़ हुआ।

एसपी के नाम पर मांगे थे रूपये                  Cyber crime

जिला पुलिस अधीक्षक की फोटो लगाकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों से भी ठगी करने का प्रयास किया जा चुका है। गत दिनों पुलिस ने इस तरह की ठगी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया था।

ऐसे करें बचाव

  • किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फोन पर प्राप्त ओटीपी, यूपीआई, पिन कोड और सीवीवी साझा न करें और किसी प्रकार के मैसेज या किसी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
  • अपने बैंक या डिजिटल खातों के बारे में भी किसी अनजान व्यक्ति को जानकारी ना दें।
  • कोरोना के संबंध में कोई भी व्यक्ति आपके फायदे के लिए कॉल करता है तो इस प्रकार के व्यक्ति से सावधान हो जाएं, क्योंकि इस प्रकार के लोग आपको फायदा या किसी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी करते हैं।
  • एटीएम बूथ से रूपये निकालते समय या जमा करते समय किसी अनजान व्यक्ति से सहायता न लें और अपने कार्ड के पीछे सफेद पट्टी पर अपना नाम लिखकर रखें, ताकि कार्ड बदले जाने पर तुरंत पहचान कर सके।
  • बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को इस्तेमाल करने से बचें और एटीएम पिन को हाथ से छुपाकर डालें।
  • एटीएम पिन समय-समय पर बदलते रहें।
  • सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें।
  • सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से रुपयों की मांग पर भरोसा ना करें, फोन करके या मिलकर पुष्टि अवश्य करें।
  • कोई भी ऑनलाइन धोखाधडी होने पर तुरंत अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन को शिकायत करें।
  • किसी भी मैसेंजर पर कोई भी अश्लील वीडियो कॉल करता है तो इस प्रकार के कॉल से सावधान हो जाएं। ऐसे अश्लील कॉल को ना उठाएं।
  • क्रिप्टो करेंसी में मुनाफा दिलाने के नाम पर होने वाली ठगी से रहें सावधान।

साइबर थाना कर रहा ठगों पर प्रहार

जिला में बढ़ते साइबर मामलों को देखते हुए इसी वर्ष साइबर थाना भी स्थापित किया गया है। साइबर थाने में लगातार ऐसे मामलों की गहनता से जांच की जाती है। आसपास के जिलों के मामलों को भी साइबर थाना के अधिकारी सुलझाने का कार्य कर रहे हैं। साइबर ठगों से सावधान रहना बेहद जरूरी है। साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Cyber crime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *