विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 3.71 अरब डॉलर से घटकर 701.18 अरब डॉलर पर पहुंचा

Forex Reserve: Decline in foreign exchange reserves, decreased from $ 3.71 billion to $ 701.18 billion. #ForexReserve, #indiaforexreserves, #economicgrowth, #foreignexchange, #CurrencyReserves, #monetarypolicy, #globaltrade, #financialstability, #centralbank, #foreigninvestment, forex reserves of india, forex reserves, foreign exchange reserves, us dollar, rbi, reserve bank of india, gold reserves, imf

Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 3.71 अरब डॉलर घटकर 701.18 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.58 अरब डॉलर चढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

Read Also: महिला के वेश में बदमाशों ने की ATM लूटने की कोशिश, अलार्म बजते हुए फरार

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चार अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.51 अरब डॉलर घटकर 612.64 अरब डॉलर रह गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य चार करोड़ डॉलर घटकर 65.75 अरब डॉलर रह गया।

Read Also: डिप्रेशन के शिकार हो जाएं सावधान! गम को छुपाना हो सकता है खतरनाक…

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.42 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 4.35 अरब डॉलर रहा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *