Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ और कांग्रेस नेताओं पर ED कार्रवाई को लेकर हमला बोला है।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, क्राइम का ग्राफ लगातर ऊपर जा रहा है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रदेश में हरेक व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करता है। अपराध इस कद्र बेकाबू हो चुका है, मानो प्रदेश को सरकार ने माफिया जा रहे हों। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल में जिस हरियाणा की पहचान खुशहाली और हरियाली थी, उसकी पहचान अब बदमाशी और गोली हो गई है।
Read also- बिहार चुनाव से पहले जन सुराज का बढ़ा कुनबा, गायक रितेश पांडे और जयप्रकाश सिंह पार्टी में शामिल
दिल्ली में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। एनसीआरबी की रिपोर्ट भी चीख-चीखकर यही गवाही देती है। एक साल के भीतर प्रदेश में 1020 हत्याएं यानी रोज 3 हत्याएं हुई। इस दौरान ही हरियाणा में 1786 रेप की वारदातें हुईं यानी रोज 4-5 रेप हुए। महिलाओं के विरुद्ध अपराध की बात की जाए तो 1 साल के भीतर 16,743 केस सामने आए। यानी रोज 46 केस दर्ज हुए। फिरौती, धमकी और बदमाशों का इतना खौफ है कि इस बार शराब के आधे ठोकों के लिए तो ठेकेदारों ने बोलियां तक नहीं लगाई।
Read also- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापारी की पीटकर उतारा मौत के घाट
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2005 से पहले भी हरियाणा में यही स्थिति थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही बदमाशों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गई थी कि या तो बदमाशी छोड़ दो या फिर हरियाणा छोड़ दो। हमने सिर्फ ये बात कही ही नहीं थी, बल्कि इसे लागू भी करके दिखाया था। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश से गैंगस्टर, माफिया और बदमाशों का पूरी तरह सफाया कर दिया था। इसलिए 10 साल तक प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज रहा और सुरक्षित माहौल के चलते कारोबारियों ने जमकर निवेश किया। इसीलिए हरियाणा रोजगार सृजन, निवेश और विकास के हरेक पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य बना। लेकिन बीजेपी ने आते ही कानून व्यवस्था का बंटाधार कर डाला। यही वजह है कि आज कारोबारी एक-एक करके हरियाणा छोड़ रहे हैं और कोई निवेश करने को तैयार नहीं है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिछले कुछ दिनों की हेडलाइन भी पढ़कर सुनाई और बताया कि रोज अखबार अपराध की खबरों से भरे मिलते हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई है।वही उबाल सिंह हुड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर एड कार्रवाई को लेकर भी हमला बोला भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रॉबर्ट वाड्रा ईडी चार्टशीट को लेकर कहा कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से निशाना बनाया जा रहा हैवायरल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जहां हरियाणा में बढ़ते क्राइम ग्राफ को लेकर भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है वहीं ईडी कार्रवाई को लेकर भी जोरदार पलटवार किया है।