Mayawati on Congress: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को अमेरिका में आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से हरियाणा विधानसभा चुनाव में आरक्षण विरोधी पार्टियों को वोट न देने को कहा है।बीएसपी नेता ने अपने भाषण के दौरान एससी/एसटी उप-वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया।
Read also-J&K Polls: पाकिस्तान शरणार्थियों ने पहली बार किया मतदान, लोगों में खुशी की लहर
आरक्षण खतरे में है- जगाधरी में बीएसपी और आईएनएलडी की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि वक्त आने पर उनकी पार्टी आरक्षण खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि लोगों का आरक्षण गंभीर खतरे में है।हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव नतीजों का ऐलान आठ अक्टूबर को होगा।
Read also-दिल्ली पुलिस की हिरासत में जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 120 समर्थक, लद्दाक से आ रहे थे दिल्ली
आरक्षण संवैधानिक अधिकार- अब तो कांग्रेस के राहुल गांधी ने भी, कांग्रेस के श्री राहुल गांधी ने भी विदेश में जाकर इनके सभी आरक्षण को आगे, वक्त आने पर खत्म करने का भी ऐलान कर दिया है। इससे साफ जाहिर है कि आपका आरक्षण बहुत खतरे में है।बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा जो इन्हें आरक्षण का ये संवैधानिक अधिकार दिया है, तो इसे बचाने के लिए हरियाणा प्रदेश में हो रहे आम चुनाव में इन वर्गों को ऐसी सभी आरक्षण विरोधी पार्टियों को अपना कतई भी वोट नहीं देना है जो ये पार्टियां माननीय सुप्रीम कोर्ट के आए इस निर्णय को बिल्कुल भी बदलने को तैयार नजर नहीं आती हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter