दिल्ली पुलिस की हिरासत में जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत 120 समर्थक, लद्दाक से आ रहे थे दिल्ली

Sonam Wangchuk Detained: 120 supporters including climate activist Sonam Wangchuk in the custody of Delhi Police, were coming to Delhi from Ladakh. DELHI POLICE, Sonam Wangchuk, Sonam Wangchuk Detained, Sanghu Border, RAHUL GANDHI, Delhi, Delhi Border, Sonam Wangchuk Detained by delhi police, Sonam Wangchuk Demand, why Sonam Wangchuk protesting, ladakh, PM Narendra Modi, Congress, BJP, Delhi Police, Sonam Wangchuk, Sonam Wangchuk in custody, Sanghu Border, Rahul Gandhi, Delhi, Delhi Border, Sonam Wangchuk detained by Delhi Police, Sonam Wangchuk's demand, why is Sonam Wangchuk protesting, Ladakh, PM Narendra Modi, Congress, BJP, #delhi, #DelhiNews, #DelhiPolice, #policeman, #SonamWangchuk, #laddhak, #CrimeNews, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #BJPGovernment, #Congress, #CongressParty

Sonam Wangchuk Detained: लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों ने ये जानकारी दी।

Read Also: मस्जिद गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने निकाली यात्रा, ‘जय श्री राम’ के नारे से गूंजा इलाका

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक वांगचुक समेत हिरासत में लिए गए लोगों को अलीपुर और शहर की सीमा से लगे दूसरे पुलिस थानों में ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और उनके समर्थक बॉर्डर पर रात बिताना चाहते थे। दिल्ली में धारा 144 लागू होने की वजह से उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत उनके करीब 120 समर्थकों कोे हिरासत में ले लिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *