Bhupendra Singh Hooda: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात कही है।हरियाणा के दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अगर कांग्रेस के पास पूरे विधायक होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये भी कहा कि विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल विजेता वाला सम्मान मिलना चाहिए।हुड्डा ने कहा कि अगर फाइनल मैच होता तो निश्चित तौर पर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीतती।
Read also-Vinesh फोगाट के संन्यास की खबर सुनते ही भावुक नजर आए WFI चीफ संजय, बोल दी बड़ी बात
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बयान तब दिया जब ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर दिल्ली में हुड्डा परिवार से मुलाक़ात करने पहुँची।भूपेंद्र सिंह हुड्डा-दीपेंद्र सिंह हुड्डा और परिवार के सभी सदस्यों ने ओलंपिक पदक जीतने पर मनु भाकर को भरपूर बधाई और आशीर्वाद दिया।इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब हरियाणा में एक सीट पर राज्यसभा चुनाव का मुकाबला होना है।हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद यह मुद्दा हरियाणा की राजनीति के केंद्र में आ गया है।हरियाणा में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है ऐसे में विनेश फोगाट के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें सिल्वर मेडल वाला सम्मान देने का ऐलान किया है लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोल्ड मेडल वाले सम्मान की मांग कर दबाव बढ़ा दिया है।
Read also-Paris ओलंपिक में मिली हार से विफरी अंतिम पंघाल, गेम विलेज में अनुशासनहीनता पर दी ये सफाई
वहीं इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को नंबर होने पर राज्यसभा में भेजने वाला बयान देकर भी अपने राजनीतिक विरोधियों के साथ हरियाणा की जनता को भी एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।दरअसल पहलवान आंदोलन से पेरिस ओलंपिक के फाइनल का सफर तय करने और उसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से ओलंपिक से आउट होने के बाद विनेश फोगाट को लेकर पूरे देश और विशेषकर गृह राज्य हरियाणा में सहानुभूति का माहौल है।विनेश फोगाट की ओलंपिक से दुर्भाग्य पूर्ण विदाई के बाद राजनीतिक तौर पर भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है और राजनीतिक विरोधी इसे साजिश करार दे रहे हैं,ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने का जिक्र कर हरियाणा की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।
