हरियाणा की राजनीति से लेकर देश की सियासत में अपना बड़ा कद रखने वाले इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला का आज सिरसा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पंचतत्व में विलीन होने से पहले देश के उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के मुखिया समेत कई दिग्गज नेताओं और समर्थकों ने ओपी चौटाला के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
Read Also: जयपुर में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार और अंतिम दर्शन के लिए सिरसा स्थित पैतृक गांव चौटाला में शनिवार को लाया गया। इस दौरान चौटाला को हरी पगड़ी और चश्मा भी पहनाया गया, वहीं पार्थिक शरीर को सम्मान पूर्वक तिरंगे में लपेटा गया। उनके अंतिम दर्शन करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही नेता और समर्थक वहां पहुंचना शुरू हो गए थे। जिसके बाद दोपहर 3 बजे उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान ओपी चौटाला के अंतिम संस्कार में विभिन्न राजनीतिक दलों के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की और उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई दिग्गज वहां मौजूद रहे।
Read Also: PM मोदी दो दिन की यात्रा पर पहुंचे कुवैत, सालों पहले इस प्रधानमंत्री ने की थी कुवैत की यात्रा
आपको बता दें, 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हरियाणा के पूर्व CM एवं इनेलो प्रमुख ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 3 बजे के बाद सिरसा स्थित पैतृक गांव चौटाला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। पहले बड़े बेटे अजय चौटाला ने मुखाग्नि दी, फिर छोटे बेटे अभय चौटाला ने और इसके साथ ही दुष्यंत, दिग्विजय, करण और अर्जुन ने भी अपने दादा को मुखाग्नि दी। इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज नेताओं के साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। हार्ट अटैक आने की वजह से चौटाला ने शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे जीवन की अंतिम सांस ली थी।