Haryana News: रेवाड़ी निवास पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कुमारी शैलजा की नाराज़गी को लेकर बयान देते हुए बोला है कि कांग्रेस की तीन दशक पुरानी कद्दावर नेत्री हैं कुमारी शैलजा ऒर मेरी छोटी बहन हैं मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़ BJP का दामन थामेंगी । मेरे और कुमारी शैलजा के खून में कांग्रेस बसती है साथ ही कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा शैलजा को BJP में शामिल करने का फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार दुर्भाग्यपूर्ण है।
Read Also: Venus Orbiter Mission: ‘प्यार के ग्रह’ पर जाने की तैयारी में भारत
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि शैलजा को BJP में ऑफर मिलने की बात निराधार और सिर्फ अफवाह है। उन्होंने कहा कि यूं तो पार्टियों के ऑफर मिलते ही रहते हैं, मुझे भी 2014 ऒर राज्यसभा चुनावों में ऑफर मिला था लेकिन मैंने तो नहीं छोड़ी पार्टी, नाराजगी तो मेरी भी थी। वैसे भी अब शैलजा अपने एक बयान में स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह अंतिम सांस तक कांग्रेस के साथ रहेंगी और अंतिम घड़ी में तिरंगे में लिपटकर दुनियां से अलविदा होंगी, इससे ज्यादा वह अपनी सफाई में ऒर क्या कहें।
Read Also: International Sign Language Day: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाने के पीछे क्या है वजह ?
कुमारी शैलजा ने क्या दिया बयान ?
बता दें कि कुमारी शैलजा ने बयान देते हुए कहा है कि BJP शायद ज्यादा चिंतित है पार्टी में सौ तरीके की बात होती है ये पार्टी की अंदर की बात है ओर पार्टी को जिताने के लिए हमने पहले भी मेहनत की और लोकसभा में भी मेहनत की और बाद में भी मेहनत की है सिर्फ इसलिए कि हम जमीन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर सके, हरियाणा के लोगों की लड़ाई लड़ते रहे है इसलिए हम काम करते रहे है और इसी काम को आगे ले जाके अब कांग्रेस पार्टी की सरकार भी बनानी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

