रायपुर: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का देर रात निधन हो गया। बता दें कि वह कोरोना से संक्रमित थीं।
उनका रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने रात 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी सांस ली।
बताते चलें कि करुणा शुक्ला का अंतिम संस्कार मंगलवार को बलौदाबाजार में होगा। लोकसभा सांसद रहीं करुणा शुक्ला वर्ममान में छत्तीसगढ़ में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं। वह बीजेपी में भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित तमाम बड़े पदों पर रहीं।
मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया।
राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा।
ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति। pic.twitter.com/gumLKp0Lfq
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2021
करुणा शुक्ला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा- मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं।
निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया, राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे। उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति प्रदान करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
