देश के पूर्व राष्ट्रपित प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। वहीं ये भी पता चला था कि वे गए किसी और बीमारी के चलते थे। इसी को लेकर आर्मी अस्पताल ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं। प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव हैं और उनकी क्रिटिकल हालात में न्यूरो सर्जरी हुई है।
बता दें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है। ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है। आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं। बुलेटिन के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है। इमर्जेंसी में सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे।
Also Read: Janmashtami 2020- कोरोना काल में कितनी अलग होगी जन्माष्टमी, शुभ मुहूर्त 11 से 12 तक !
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ही सोमवार को बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। मगर बाद में जानकारी मिली कि पूर्व राष्ट्रपति दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति एक छोटी सी ब्रेन सर्जरी करवाने अस्पताल गए थे। जब कोरोना टेस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव पाए गए। प्रणब मुखर्जी के कोरोना पॉजिटिव होने पर तमाम वरिष्ठ लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
