( प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्ली में आज यानी 14 नवंबर से 41वें ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला लगेगा । 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले व्यापार मेले का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है। इस बार दिल्ली के व्यापार मेले में जम्मू कश्मीर समेत 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मेले में शामिल होंगे. इनमें लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, असम, तमिलनाडु, उड़ीसा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कर्नाटक, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम शामिल हैं।
ट्रैफिक पुलिस ने दी हिदायत
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने हिदायत देते हुए कहा कि प्रगति मैदान के आसपास किसी को भी सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने या रोकने की इजाजत नही दी जाएगी ऐसे लोगो का चालान काटा जाएगा और क्रेन से उठाकर गाड़ी किसी की भी हो जब्त कर ली जाएगी । इन गाडि़यो को नेशनल स्टेडियम की पार्किंग में ले जाया जाएगा । वहा जाकर लोगो को चालान भरकर अपनी गाड़ी छुड़वानी पड़ेगी । प्रगति मैदान के पास भैरव मंदिर की पार्किंग में प्रगति मैदान मैट्रो स्टेशन और लोग अपनी गाड़ियो की पार्किंग कर सकेंगे ।
Read also:G-20 सम्मेलन का आगाज, इंडोनेशिया पंहुचेंगे पीएम मोदी
दिल्ली में प्रगति मैदान के नीचे बनाई गईं और टनल रोड से कनेक्ट होने वाली नई अंडरग्राउंड पार्किंग्स को अभी आम लोगों के इस्तेमाल के लिए नहीं खोला जा रहा है। यहां केवल एग्जिबिशन लगाने वालों को ही गाड़ियां ले जाने की इजाजत होगी। जिसके लिए आईटीपीओ की तरफ से स्पेशल पास जारी किए जाएंगे। इसके चलते ट्रेड फेयर के दौरान प्रगति मैदान की टनल रोड में भी कंजेशन बढ़ सकता है। Traffic advisory,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
