‘मैं अपने पिता जैसा बिल्कुल नहीं हूं’ आखिर किस बात पर बोले धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल?

 (दीपा पाल )-Gadar 2- फिल्म इंडस्ट्री का दिग्गज अभिनेता सनी देओल अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘गदर 2’ को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । आपको बता दे कि उनकी वाली फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक गदर की अगली कड़ी है । इतने साल बाद एक बार फिर अमीषा पटेल संग सनी देओल की जोड़ी बनी है। इस जोडी को लाग बहुत पंसद कर रहा हैं । इस फिल्म में अभिनेता अभिनेता उत्कर्ष शर्मा गदर भी हैं ।

गदर 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं । इस फिल्म को रिलीज होने से पहले ही सनी दोओल का एक इंटरव्यू काफी सुर्खियां काफी सुर्खियो में हैं । इस इंटरव्यू ने कहा कि अगर में अगर वह एक्टर नहीं होते तो वह वही पेशा अपनाते जो उनके पिता धर्मेंद्र कर रहे होते । इसके साथ ही उन्होंने पक्षपात को लेकर रिएक्शन दिया…Gadar 2

Read also –नूह हिंसा के बाद से पलवल पुलिस लगातार अलर्ट मोड़ पर

भाई-भतीजावाद की बहस पर बोले सनी देओल
इस इंटरव्यू में सनी देयोल ने भाई-भतीजावाद की बहस पर अपना विचार रखा और कहा कि ऐसी बातें करने वहीं लोग हैं जो वकाई में फेलियर और फ्रस्ट्रेटेड हैं। आगो कहा, “मुझे लगता है कि हर फैमिली में ऐसा ही होता होगा. हर परिवार में बच्चे अपने पिता का ही पेशा अपनाते हैं. आप बताइए ऐसी कौन-सी फैमिली है जो ऐसा ही करती. वो कौन सा पिता है जो अपने बेटे के लिए नहीं करना चाहता होगा. इसमें क्या गलत है? ये सब सोच वो लोग फैलाते हैं जो अपनी लाइफ में फ्रस्ट्रेटेड हैं और फेल हो चुके हैं.’

पिता की तरह नहीं हैं सनी देओल
सनी देओल का कहना है कि सफलता हमेशा व्यक्ति पर निर्भर करता है. उनके पिता ने उन्हें एक्टर बनने के लिए नहीं कहा था। अब आगे इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। अब वह भी अपने बच्चों को एक्टर बनाने के बारे बताते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *