(प्रदीप कुमार)- राजस्थान के चुनावी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टिकट बंटवारे को लेकर पायलट के साथ किसी भी विवाद से इंकार किया है।मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट के करीब-करीब सभी टिकट क्लियर हो रहे हैं।प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपनी सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर बड़ा बयान दिया। गहलोत ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए इशारों इशारों में पायलट गुट की ओर भी निशाना साधा।गहलोत ने कहा कि वफादार विधायको की वजह से सरकार गिराने की कोशिश कामयाब नहीं हुई।
Read also-पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में 511 प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल्य विकास केंद्र लॉन्च किए
इस दौरान गहलोत ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया।गहलोत ने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद छोड़ना चाहते हैं,पर यही पद उनको नहीं छोड़ना चाहता,और शायद छोड़ेगा भी नहीं।इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने ये भी कहा कि कांग्रेस में उम्मीदवारी जताने से मुख्यमंत्री नहीं बनते, उन्हें भी बिना उम्मीदवारी जताये तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री बनाया था।माना जा रहा है गहलोत ने इस बयान के जरिए पायलट की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर जवाब दिया है।वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि विपक्ष को तकलीफ है कि जो फैसले हो रहे हैं पार्टी के अंदर, उनपर झगड़ा क्यों नहीं हो रहा है। इस दौरान गहलोत ने सचिन पायलट का भी नाम लिया।सीएम गहलोत ने कहा कि आप सचिन पायलट की तरफ इशारा कर रहे हैं। सबकी राय से फैसले हो रहे हैं। बीजेपी को ये तकलीफ है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
