(अंशिका राणा)- NEERAJ CHOPRA GOLD MEDAL-भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीत कर देश और अपना नाम रोशन कर दिया। एक महीना चोटिल होने के बाद नीरज चोपड़ा का मैदान पर यह शानदार कमबैक रहा। नीरज ने एक बार फिर अपनी गोल्डन आर्म्स का जादू दिखाते हुए लुसाने डायमंड लीग में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड प्राप्त किया। नीरज ने 5वें प्रयास में इस कारनामे को अंजाम दिया।
इसी जीत के साथ नीरज ने यह इस साल का दूसरा और इंटरनेशनल में कुल 8वां गोल्ड मेडल हासिल किया। इससे पहले दोहा डायमंड लीग में भी नीरज ने बाज़ी मारी थी।

इवेंट के शुरुआत में ही फाउल
नीरज ने लुसाने डायमंड की शुरुआत में ही फाउल कर दिया। इसके बाद नीरज ने अपने दूसरे ट्राय में 83.52 मीटर और तीसरे ट्राय में 85.04 मीटर की दूरी तक भाला फेंका मगर जीत के लिए इतनी दूरी प्रयाप्त नहीं थी। जर्मनी के जूलियन वीबर 86.20 मीटर के स्कोर के साथ नीरज से आगे चल रहे थे। नीरज अपने चौथे प्रयास में भी फाउल कर बैठे जिसके चलते उन पर दबाव बढ़ गया। इसके बाद अपने 5वें ट्राय में नीरज ने 87.66 मीटर की दूरी तय करते हुए भाला फेंका और गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। अपने इस थ्रो से नीरज ने जूलियन वीबर को पीछे धकेल दिया। जूलियन वीबर ने अपने आखिरी प्रयास में 87.03 मीटर की दूरी तय की और लीग में दूसरे स्थान पर जगह बनाई। तीसरे स्थान पर चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे रहे और उन्होंने ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त किया।
Read also- ईरान को हराकर भारतीय कबड्डी टीम ने एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब किया अपने नाम
ट्रेनिंग के चलते नीरज को लगी थी चोट
भारत के गोल्डन ब्वॉय 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा पिछले एक महीने से अपनी चोट को लेकर बहुत परेशान थे। ट्रेनिंग करते हुए नीरज की मांसपेशियों में खिंचाव आने से वे कई गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि चोट के बावजूद के बाद भी नीरज ने मेहनत करना नहीं छोड़ा। शुक्रवार को लुसाने डायमंड लीग में हिस्सा लिया और चोट को मात देते हुए शानदार प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल जीता।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

