UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के कई रैन बसेरों का निरीक्षण किया और गरीबों को कंबल बांटे।मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “भीषण शीत लहरी चल रही है और इस भीषण शीत लहरी में आमजन को राहत मिल सके इसके लिए सरकार ने अनेक प्रावधान किए हुए हैं। प्रत्येक जनपद को पर्याप्त मात्रे में धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जा सकें।मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से भी बातचीत की। उनके साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे।
Read also-असम: पुलिस के एनएलएफबी कैडरों को कैंप छोड़ने का आदेश देने के बाद कोकराझार में तनाव
भीषण शीत लहरी चल रही है और इस भीषण शीत लहरी में आमजन को राहत मिल सके इसके लिए सरकार ने अनेक प्रावधान किए हुए हैं। प्रत्येक जनपद को पर्याप्त मात्रे में धनराशि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराए जा सकें।”गोरखपुर में मुझे यहां रैन बसेरों का निरक्षण करने, जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। ये डबल इंजान सरकार के अनुरूप किए जाने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है और उसी कड़ी में हम रैन बसेरों का निरक्षण स्वंय यहां आए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

