मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। किसानों के मुद्दे पर राज्यपाल मलिक ने निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बॉर्डर पर 700 किसान लोग मर गए लेकिन उन किसानों के लिए कोई शोक संदेश नहीं गया।
दरअसल मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक नूंह जिले के किरा गांव की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पहुचे थे जहां उन्होंने कव्वाली की 2 लाइनें गाते हुए कहा कि खंजर पर कोई छींट ना कपड़ों पर कोई दाग तू कत्ल करे है या करामात करे है। किसानों का तो कत्ल इस हिसाब से हो रहा है कि उन्हें पता ही नहीं चल रहा।
उन्होंने कहा कि किसानों को इस सरकार से दोबारा लड़ाई होगी और इस बार जोरदार लड़ाई होगी। इस देश के किसान को यह सरकार पराजित नहीं कर सकती उसको आप डरा नहीं सकते, देश के किसान के पास इनकम टैक्स वाले को नहीं भेज सकते, ईडी को नहीं भेज सकते। किसानों को किसी से डरा नहीं सकते। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को कहीं का नहीं छोड़ा लेकिन किसान सरकार से लड़ेगा और एमएसपी लेकर रहेगा।
Read Also एक्साइज पॉलिसी को लेकर सिर्फ मनीष सिसोदिया से नहीं बल्कि CM केजरीवाल से भी पूछताछ होनी चाहिए-कांग्रेस
सत्यपाल मलिक ने कहा कि एमएसपी इसलिए लागू नहीं हो रही क्योंकि प्रधानमंत्री का एक दोस्त है, जिसका नाम है अडानी, जो एशिया का सबसे मालदार आदमी हो गया है। उन्होंने कहा कि जब गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मैं आता हूं तब गुवाहाटी एयरपोर्ट पर मुझे सजी हुई लड़की मिली गुलदस्ता लिए हुए तो मैंने पूछा कि बेटे आप कहां से हो तो उसने कहा कि हम अडानी की तरफ से आए हैं मैंने कहा अडानी का यहां क्या मतलब उसने कहा कि यह एयरपोर्ट अदानी को दे दिया गया है।
यह कोई पहली बार नहीं है जब सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी अलग –अलग मंच पर सत्यपाल मलिक मोदी सरकार को किसानों के मुद्दे से लेकर अन्य मुद्दों पर घेरते हुए नजर आए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
