कुरुक्षेत्र(राजीव अरोरा): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती का विधिवत शुभारंभ करने पहुंचे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, राज्यपाल बोले गीता का संदेश किसी एक धर्म मजहब का नहीं समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक कहा उनके निधन से हुई राष्ट्रीय क्षति ।
READ ALSO गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को क्या दिये निर्देश
कुरुक्षेत्र धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तट पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव विधिवत आगाज हुआ, हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे उनके साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर,आर.एस.एस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश, हरियाणा खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह , सांसद नायब सैनी, विधायक सुभाष सुधा भाजपा प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के आध्यात्मिक गुरु रामानुज जीयर स्वामी व गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द सहित सभी सम्मानित लोगों ने ब्रह्मसरोवर में पूजा अर्चना की ।
मीडिया से बातचीत में महामहिम राज्यपाल बोले गीता का संदेश किसी एक धर्म मजहब का नहीं समस्त मानवता के लिए प्रेरणादायक है, उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने जो गीता का अजर अमर संदेश दिया है, वह पूरे विश्व में माननीय वंदनीय है क्योंकि भगवद्गीता एक श्रेष्ठतम ग्रंथ है, उन्होंने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक कहा उनके निधन से हुई राष्ट्रीय क्षति हुई है क्योंकि उनके कुशल मार्गदर्शन में हमारे सशस्त्र बल पूरे संसार में अपना परचम लहरा रहै थे और किसी भी राष्ट्र का साहस नहीं था, कि वह हमारे देश की सीमाओं पर बुरी नजर से आंख भी उठा कर देख सके ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
