GPS Toll Tax: राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्रालय की ओर से टोल टैक्स का नया नियम लाया गया है जिससे यात्रा करने वाले लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस नियम की जानकारी पहले भी दी जा चुकी है। इस नियम के अनुसार GPS सिस्टम से टोल टैक्स लिया जाएगा जिससे आपका समय भी बचेगा और अगर आप एक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स दे देते हैं तो आपको 20 कि.मी. तक किसी भी टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।
Read Also: बारिश के कारण कई सड़कों पर भरा पानी, लोगों की बढी परेशानी
बता दें कि इस GPS सिस्टम के जरिए टोल टैक्स वसूल करना तो आसान है ही लेकिन इसी के साथ आपका समय भी बचता है। GPS टोल टैक्स सिस्टम फिलहाल हरियाणा के पानीपत-हिसार नेशनल हाईवे 709 पर शुरू हुआ है। GPS टोल टैक्स केवल सिलेक्टिव गाड़ियों पर ही लगाया जा सकता है इसके लिए आपको अपनी गाड़ी में कुछ बदलाव करने पड़ेंगे जिससे आप इस टोल टैक्स सिस्टम का लाभ ले सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्रालय की ओर से इस सिस्टम को GNSS नाम दिया गया है जिसका अर्थ है ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम।
जाम से मिलेगी छुट्टी- GPS टोल टैक्स सिस्टम से आपको बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। इस सिस्टम ने लोगों के काम को आसान बना दिया है क्योंकि इसके जरिए न तो आपको हाईवे पर लंबा जाम मिलेगा और न ही आपको घंटो तक लाइन में रुकना पड़ेगा। सैटेलाइट सिस्टम के जरिए आपको उतना ही टैक्स देना पड़ेगा जितनी दूरी पर आपकी गाड़ी हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके पैसे भी बचेंगे और 20 कि.मी. तक आपको कोई टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा।
Read Also: विधानसभा का शंखनाद, PM मोदी बजाएंगे महाभारत नगरी में चुनावी बिगुल
गाड़ी की मूवमेंट को करेगा ट्रैक- अक्सर कहा जाता है कि जिस चीज का फायदा होता है उसका कोई न कोई नुकसान भी होता है। इस नए टोल टैक्स सिस्टम के भी जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं। ये टोल टैक्स सिस्टम पूरी तरह से सैटेलाइट पर चलेगा जिससे खराब मौसम और बारिश के समय यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। खराब मौसम और बारिश के कारण टनल सेक्शन सिग्नल में समस्या होगी। इस सिस्टम का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इससे आपकी प्राइवेसी खत्म हो सकती है क्योंकि यह आपकी गाड़ी की हर मूवमेंट का ट्रैक करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter