Haryana: कुछ ही दिनों में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है साथ ही चुनाव के लिए नामांकन भी खत्म हो गया है। अब बारी आ चुकी है चुनाव प्रचार की, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाभारत की नगरी यानी हरियाणा के कुरुक्षंत्र में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। आज यानी 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे होने वाली रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Read Also: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बता दें, आज दोपहर 2 बजे महाभारत के कुरुक्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने तैयारियों का जायजा भी लिया साथ ही उन्होंने सुरक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सख्ती बरतने की भी चेतावनी दी। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए पुलिस के महिला और पुलिस जवानों की वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटियों पर तैनात किए गए हैं।
Read Also: गणेश मूर्ति विसर्जन में श्रद्धालुओं की भीड़, 2 छात्रों की डूबने से मौत
दरअसल, प्रधानमंत्री की रैली के माध्यम से भाजपा राज्य के छह जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने का प्रयास करेगी। कल कार्यकारी सीएम नायब सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जिलों के 23 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह चुनाव विधानसभा का विधिवत शंखनाद होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भारी संख्या में इस रैली में अपने नेता के संबोधन को सुनने के लिए आए। सैनी ने कहा कि राज्य में तीसरी बार कमल खिलने जा रहा है। रैली में छह जिलों के 23 सांसद और कैंडिडेट उपस्थित होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्तूबर को रिजल्ट होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
