गुरुत्वाकर्षण तरंगों से पैदा होती है ब्रह्मांड में गूंजने वाली ध्वनि

(दिवाँशी)- SPACE NEWS- ब्रह्मांड में हमेशा से ‘हम्म’ की ध्वनि गुंजती रहती है। इस आवाज का पहली बार खुलासा हुआ है। इस आवाज को सुनकर ऐसा लगता है जैसे कि आप किसी शोरगुल वाली जगह पर बैठे हो। ये आवाज़ हमेशा से एक रहस्य का विषय बनी हुई थी। लेकिन,अब भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने इस रहस्य का खुलासा किया है। इस बात की पुष्टि की है कि ये आवाज़ ग्रेविटेशनल वेव यानी गुरुत्वाकर्षण तरंगों की वजह से निकलती है।

पहले ये कहा जाता था कि ब्रह्मांड में कोई आवाज नहीं होती है, लेकिन 15 साल तक के आंकड़ों से ये बात साफ हो जाती है कि ब्रह्मांड में एक आवाज़ हमेशा गूंजती रहती है।

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन और यूरोप के वैज्ञानिकों को रेडियो टेलीस्कोप की मदद से इसका पहला सबूत मिला। इससे पहले भी नासा ने कहा था कि आकाशगंगा खाली है, जिससे ध्वनि तरंगे को यात्रा करने का कोई भी रास्ता नहीं मिलता।

Read also- कंगना रनौत की मूवी चंद्रमुखी- 2 जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक, सोशल मीडिया पर हुई घोषणा  

गैस की वजह से गूंजती रहती है ध्वनि

वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में कई जगहों पर गैस हैं। जिनके कारण ध्वनि तरंगे घूमती रहती हैं। एक गैलेक्सी केलेस्टर में कितनी गैस है कि वैज्ञानिकों ने वास्तविक ध्वनि को पकड़ लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *