(दिवाँशी)- HYBRID CAR-हाइब्रिड कारों का बाजार लगातार उफान पर है। इन कारों को खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को लंबे समय का इंतजार करना पड रहा है। कई कारों पर तो एक से दो साल का लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। आलम यह है कि लोग इन कारों को खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे तक देने को तैयार है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में इस वर्ष अब तक दोगुना से ज्यादा वाहन पंजीकृत हो गए है। 2022 में जहाँ केवल 2453 हाइब्रिड वाहन पंजीकृत हुए वहीं इस वर्ष जून तक ही 2729 वाहन पंजीकृत हो गए है।

क्या होती है हाइब्रिड कार?
हाइब्रिड कार ऐसी गाड़ी होती है जिसमें दो तरह के इंजन पाए जाते है। कार में एक डीजल इंजन के साथ साथ एक इलेक्ट्रिक इंजन भी मौजूद होता है। इसी टेक्नोलॉजी को हाइब्रिड कहा जाता है। इसमें दोनों इंजन कार को पावर सप्लाई करते है। इस समय मार्केट में दो प्रकार की हाइब्रिड कारें बिक रही है। जिसमें माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड शामिल है।

Read also-गेहूं की पैदावार में 2040 तक पांच फीसदी, 2050 तक दस फीसदी कमी की आशंका
इस वर्ष कितने बिके हाइब्रिड वाहन?
इस वर्ष सबसे ज्यादा हाइब्रिड वाहन पंजीकृत किए गए। जनवरी माह में 437, फरवरी में 413, मार्च में 605, अप्रैल में 450, मई में 409 और जून माह में 415 हाइब्रिड वाहनों की बिक्री हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

