GST Collection In September:देश में जीएसटी संग्रह सितंबर में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है। चालू वित्तीय साल में ये चौथा महीना है, जब कर संग्रह 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार है।पिछले महीने सकल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपये था। इसमें केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,613 करोड़ रुपये माल के आयात पर जमा 881 करोड़ रुपये सहित था।
Read also-दो मुंहे हैं बाल तो डॉन्ट वरी, ये टिप्स करेंगे कमाल, रूखापन भी होगा दूर
वित्त मंत्रालय के मुताबिक सितंबर,2023 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने 1.47 लाख करोड़ रुपये से 10 फीसदी ज्यादा है।मंत्रालय ने बताया, “घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसदी ज्यादा रहा। वित्तीय साल वर्ष 2023-24 में ये चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

