केंद्र और राज्यों की जीएसटी(GST) परिषद ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से वस्तुओं और सेवाओं पर ‘कर’ की दरें कम करने का फैसला किया है, जो आज से लागू हो जाएगा। रसोई के ज़रूरी सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और उपकरणों से लेकर ऑटोमोबाइल तक, लगभग 375 वस्तुओं पर GST की कम दरें लागू होने के कारण अब इनकी कीमतें भी सस्ती हो जाएंगी।
Read Also: PM मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात
जीएसटी की नई दरों के लागू होने की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “GST बचत उत्सव” और बजट में आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने का फैसला लोगों के लिए “दोहरा लाभ” होगा।
PM मोदी ने कहा कि, “अब जीएसटी में केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के कर स्लैब होंगे। ज़्यादातर रोज़मर्रा की चीज़ें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई वस्तुएं और सेवाएं या तो कर-मुक्त होंगी या उन पर केवल 5 प्रतिशत GST लगेगा।”
उन्होंने कहा कि, “GST दरों में कटौती और आयकर छूट सीमा में बढ़ोतरी से परिवारों को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। अब गरीब, नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को दोहरा लाभ मिल रहा है। GST में कमी से उनके लिए अपने सपने पूरे करना आसान हो जाएगा।”
Read Also: 3 भाषा नीति पर धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, ‘केंद्र किसी राज्य पर भाषा नहीं थोप रहा’
सोमवार से घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसी आम उपभोग की वस्तुएँ और टीवी, एसी, वाशिंग मशीन जैसी महत्त्वाकांक्षी वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। जीएसटी को युक्तिसंगत बनाने के मद्देनजर विभिन्न एफएमसीजी कंपनियों ने पहले ही कीमतों में कमी की घोषणा कर दी है।
अधिकांश दवाओं और फ़ॉर्मूलेशन, तथा ग्लूकोमीटर और डायग्नोस्टिक किट जैसे चिकित्सा उपकरणों पर GST घटाकर 5 प्रतिशत कर दिए जाने से आम आदमी के लिए दवाओं की लागत कम हो जाएगी। साथ ही, घर बनाने वालों को भी लाभ होगा क्योंकि सीमेंट पर GST 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter