गुजरात की नई कैबिनेट में 26 मंत्रियों ने शपथ ली, हर्ष संघवी बने डिप्टी CM, रिवाबा की भी नई कैबिनेट में हुई एंट्री

Gujarat Cabinet Reshuffle News, gujarat cabinet expansion, gujarat new ministers full list, Gujarat mantrimandal news, Gujarat Cabinet Expansion News, harsh sanghvi new gujarat deputy cm, rivaba jadeja news

Gujarat Cabinet Reshuffle : गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। 19 नए मंत्री बनाए गए हैं।वही सीएम समेत कुल मंत्रियों की संख्या 26 हो गई है।नई कैबिनेट में हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया हैगुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने  मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया है। नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। इसी के साथ भूपेंद्र पटेल समेत मंत्रिपरिषद में शामिल कुल नेताओं की संख्या 26 हो गई है।

Read also- सिंगर जुबीन गर्ग को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के सदस्यों से की मुलाकात

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए मंत्रियों के साथ-साथ उन नेताओं को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है, जिन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है और राज्य मंत्रियों से राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है.इसके साथ ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।वही राज्य मंत्री के रूप में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शामिल किया जाना चौकाने वाला कदम माना जा रहा है.Gujarat Cabinet Reshuffle 

सूरत शहर के मुजारा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले संघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह अब तक गृह राज्य मंत्री थे.सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाले पिछले मंत्रिमंडल का हिस्सा रहे पांच अन्य विधायक मंत्रिपरिषद में बने हुए हैं।सभी 16 मंत्रियों ने बीते कल इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इन छह मंत्रियों के इस्तीफे मुख्यमंत्री ने स्वीकार नहीं किए।Gujarat Cabinet Reshuffle

इन छह में से तीन – कनुभाई पटेल, ऋषिकेश पटेल और कुंवरजी बावलिया – पहले कैबिनेट मंत्री थे, जबकि संघवी, प्रफुल्ल पानसेरिया और पुरुषोत्तम सोलंकी राज्य मंत्री थे. इनमें से केवल संघवी और पानसेरिया ने आज दोबारा शपथ ली है संघवी को उपमुख्यमंत्री और पानसेरिया को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया हैमंत्रिपरिषद में शामिल किए गए 19 विधायकों में जीतू वाघाणी, अर्जुन मोढवाडिया और मनीषा वकील शामिल हैं।वही राज्य मंत्री के रूप में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शामिल किया गया है.Gujarat Cabinet Reshuffle 

Read also- Virat Kohli : हर मैच में रोहित और कोहली को आजमाना मूर्खतापूर्ण- अजीत अगरकर

बीजेपी का यह कैबिनेट फेरबदल मिशन 2027 के लिहाज से अहम माना जा रहा है।पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों से पहले नए समीकरणों को साधने में जुटी है यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि युवा नेता गोपाल इटालिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी,बीजेपी के पाटीदार गढ़ में अपनी पैठ बढ़ा रही है।फिलहाल, गुजरात के 9 पुराने मंत्रियों को हटाया गया है, जबकि छह पुराने चेहरों को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।Gujarat Cabinet Reshuffle

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *