सूरत में ट्रेन को डीरेल करने की साजिश नाकाम, जांच जारी

Gujarat: Conspiracy to derail train in Surat fails, investigation underway, Gujarat train derail, gujarat train derail conspiracy case, gujarat train derail conspiracy, train derail conspiracy, train derail conspiracy news, train derail news, train derailed in gujarat, India News in Hindi, Latest India News Updates, #gujarat, #GujaratiNews, #LatestNews, #IndiaNews

Gujarat: गुजरात के सूरत में शुक्रवार 20 सितंबर की रात किम और कोसांबा स्टेशनों के बीच किम नदी पुल के पास ट्रेन को पटरी से उतारने की कथित कोशिश को नाकाम कर दिया गया। कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर ट्रेन को डिरेल करने के लिए ट्रैक से छेड़छाड़ की थी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने ट्रैक के स्लीपर को सुरक्षित करने वाले 71 एंकरों को हटा दिया था और पटरियों पर एक जोगल फिशर प्लेट रख दी थी। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर की जा रही है। Gujarat: 

Read Also: Jammu-Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेंढर में रैली को करेंगे संबोधित

सूरत ग्रामीण सरवैया डीवाईएसपी आर. आर ने कहा कि सुबह उनको ध्यान आया कि रेलवे ट्रैक कि फिश प्लेट निकाली गई है और उसके नट-बोल्ट भी खोल कर निकाल लिए गए हैं। ऐसा उनकी पेट्रोलिंग में ध्यान में आने के बाद तुरंत उन्होंने रेलवे तंत्र को अलर्ट किया था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, जीआरपी और उसके बाद ग्रामीण पुलिस को इसकी जानकारी देने के बाद सब लोग सीनीयर पुलिस अधिकारी सूरत ग्राम से एसपी और बाकी सभी अधिकारी और यहां के लोकल पुलिस स्टाफ भी आ चुके हैं। जीआरपी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के साथ मिल कर ये जो पूरा मामला है उसको डिटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, मामला रजिस्टर किया जा रहा है। इसके अंदर जो भी दोषी होंगे उनके सामने कार्रवाई तुरंत की जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *