वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप में दिव्या देशमुख ने मारी बाजी, शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम

Gujarat: Divya Deshmukh won the World Junior Chess Championship, won the Chess Championship title. Chess, 18 year old, divya deshmukh, world junior chess champion, remained unbeatable, in entire tournament, Sports News in Hindi, Other Sports News in Hindi, Other Sports Hindi NewsChess, 18 year old, divya deshmukh, world junior chess champion, remained unbeatable, in entire tournament, Sports News in Hindi, Other Sports News in Hindi, Other Sports Hindi News, #chess, #divyadeshmukh, #worldjuniorchesschampion, #LatestNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Gujarat: भारतीय शतरंज सनसनी दिव्या देशमुख ने गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप अंडर-20 में जीत हासिल की। 18 साल की अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (आईएम) ने आखिरी राउंड के मुकाबलों में सफ़ेद मोहरों का इस्तेमाल करते हुए बल्गेरियाई ग्रैंड मास्टर बेलोस्लावा क्रस्टेवा को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया।  Gujarat:

Read Also: Jammu-Kashmir: कठुआ में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

दिव्या देशमुख ने संभावित 11 में से कुल 10 अंक हासिल करके टॉप पोजीशन हासिल किया। उन्होंने मई में शारजाह चैलेंजर्स जीतने के बाद लगातार दूसरा खिताब जीता। देशमुख ने प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में साची जैन को 26 चालों में हराकर खिताब के करीब पहुंच गई थी। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी दिन क्रस्टेवा को हराया था। अर्मेनिया की मरियम मकर्चयन कुल 9.5 अंकों के साथ दूसरी पोजीशन पर रही, जबकि अजरबैजान की अयान अल्लाहवरदीयेवा ने तीसरी पोजीशन हासिल किया।

Read Also: पेरिस 2024 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य है-पैरा एथलीट सिमरन शर्मा

दिव्या एशियाई जूनियर चैंपियन भी हैं, जो 2456 एलओ रेटिंग रखते हैं, और यह उनकी लगातार दूसरी खिताबी जीत है। बीते महीने उन्होंने शारजाह चैलेंजर्स का खिताब जीता था। आर्मेनिया की मरियम मकर्चयन 9.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि अजरबैजान की अयान अल्लाहवारदिएवा 8.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। दिव्या ने 10वें दौर में सिर्फ 26 चालों में अपनी ही साथी साची जैन को हराकर खिताब की उम्मीदें बढ़ा दीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *