Gujarat Rains : अहमदाबाद समेत गुजरात के तमाम हिस्सों में भारी बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश की वजह से अहमदाबाद के परिमल और प्रगति नगर अंडरपास में पानी भर गया है। इसकी वजह से अंडरपास को बंद कर दिया गया है।वहीं लगातार बारिश की वजह से उत्तरी गुजरात के एक गांव में बाढ़ आ गई है। इससे निवासियों का सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।गांधीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर इटादारा गांव में सड़कें, बस स्टॉप, मंदिर पानी में जूबी दिखाई दी।
Read also-BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने CM ममता की तुलना तानाशाह से की, गरमाई सियासत
बारिश से सात लोगों की मौत- निवासियों ने कहा कि वे भारी नुकसान से परेशान हैं और सरकार से बाढ़ की समस्या के समाधान के साथ-साथ मुआवजे की भी मांग की है।इस बीच, अहमदाबाद शहर में ट्रागड अंडरपास में पानी भर गया है। इसे यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया था।कुछ दिनों से गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी है।बारिश से जुडी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया और 300 से ज्यादा लोगों को अलग-अलग जिलों में बचाया गया।प्रशासन बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चला रहा है।
Read also-ICC चेयरमैन जय शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, बताया क्या होगी क्रिकेट में प्राथमिकता ?
बारिश से घर में घुसा पानी- ग्रामीण दावल दाजी ने कहा यहां हर बारिश पूरे गांव में पानी भर जाता है। गांव, बस स्टॉप, अंबा जी माता जी और महादेव का मंदिर हैं। हर जगह पर घुटनों तक पानी भर जाता है और आप देख रहे हैं जैसे वीडियो में कि कई घरों में पानी भर गया है और बहुत बड़ा नुकसान हो गया है। तो स्थानीय लोगों की यही मांग है कि नुकसान की भरपाई हो और जिस तरह से हर साल बारिश आने पर जिस तरह के हालात होते है उसको हल किया जाए। यही गांव वालों की मांग है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
