पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट मामले में मालिक गिरफ्तार, 21 लोगों की हुई थी मौत

Gujarat: Owner arrested in the case of explosion in firecracker warehouse, 21 people died, Big news from Gujarat, fire in firecracker warehouse, warehouse owner arrested, fire in factory, Gujarat Police arrested warehouse owner, explosion in factory

Gujarat: गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा कस्बे के निकट एक गोदाम में शक्तिशाली विस्फोट होने और आग लगने से 21 लोगों की मौत हो जाने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने मंगलवार 1 अप्रैल को गोदाम मालिक को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read Also: MBA के छात्र ने 9वीं मंजिल से लगाई छलांग, पुलिस ने बताई आत्महत्या की वजह

पुलिस ने कहा कि इस गोदाम में कथित रूप से अवैध तौर पर पटाखे बनाए जाते थे और उन्हें वहां रखा जाता था। बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक चिराग कोराडिया ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि गोदाम के मालिक दीपक मोहनानी को बनासकांठा पुलिस की एक टीम ने मंगलवार रात पड़ोसी साबरकांठा जिले से गिरफ्तार किया। Gujarat:

Read Also: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन आज, मां कूष्मांडा के साथ इस कथा को पढ़कर करें शुरुआत

अधिकारियों ने पहले बताया था कि गोदाम ‘दीपक ट्रेडर्स’ के मालिक दीपक और उसके पिता खूबचंद मोहनानी हैं। बनासकांठा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर डीसा कस्बे के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे विस्फोट होने से गोदाम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जिलाधिकारी मिहिर पटेल ने कहा कि इस विस्फोट में जान गंवाने वाले सभी लोग मूल रूप से मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के थे। इस घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *