Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीएससी द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम में 4-5 लाख रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली।परिजनों के अनुसार, छात्रा लंबे समय से मोबाइल पर लूडो खेल रही थी और धीरे-धीरे उसे इसकी लत लग गई। पहले तो उसे गेम में थोड़ा मुनाफा हुआ, लेकिन फिर वो लगातार हारने लगी।आर्थिक नुकसान इतना बढ़ गया कि छात्रा ने अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली।Haldwani News
Read also- चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उनके दिखाए EPIC नंबर को लेकर मांगा जवाब
घटना के समय छात्रा अपनी मां और भाई के साथ घर पर थी।दोपहर में मां और भाई बाज़ार गए थे और लौटने पर उन्होंने छात्रा को फंदे से लटका पाया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम में हुए नुकसान और मानसिक दबाव की बात लिखी थी।Haldwani News
Read also- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
नितिन लोहनी, सीओ, हल्द्वानी: इस तरह की सूचना आई थी कि एक महिला जो है वो ऑनलाइन लूडो खेलती थीं और घर वालों के पैसे वैसे उसमें लगे थे। शायद उसकी वजह से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया था। आत्महत्या कर ली थी। इसमें सुसाइड नोट बरामद हुआ है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।“Haldwani News