Handbook For Executive Magistrates : हरियाणा के CM सैनी ने मंगलवार को ‘हैंडबुक फॉर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट्स’ का विमोचन किया। यह पुस्तक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. के.के. खंडेलवाल और वरिष्ठ आईएएस ए के सिंह द्वारा लिखी गई है। पुस्तकHaryana Ias Officers Association के तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम का आयोजनपुस्तक केवल शब्दों का संगम नहीं बल्कि लेखक की सोच, उसकी साधना और उसकी संवेदनाओं का संगम होती है, यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक हैHandbook For Executive Magistrates
Read also-नागर विमानन मंत्री का बयान, यात्रियों के लिए परेशानी बर्दाश्त नहीं, इंडिगो के खिलाफ होगी कार्रवाई
सीएम ने कहा कि यह पुस्तक हर नए, युवा और अनुभवी अधिकारी को दिशा देने वाली और निर्णायक क्षमता बढ़ाने वाली सिद्ध होगी हरियाणा आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह में IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर हरियाणा IAS ऑफिसर एसोसिएशन के सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने एसोसिएशन की ओर से सीएम सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।Handbook For Executive Magistrates
Read also- इंडिगो के परिचालन संकट से यात्रियों की मुश्किलें, अगरतला से पांच उड़ानें स्थगित
सीएम सैनी ने कहा कि यह साधारण समारोह नहीं है बल्कि यह विचारों का उत्सव है। जब एक पुस्तक लिखी जाती है तो वह केवल शब्दों का संगम नहीं होता बल्कि वह लेखक की सोच, उसकी साधना और उसकी संवेदनाओं का संगम होता है। पुस्तक केवल लाइब्रेरी की शोभा ही नहीं बनती, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों का एक मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पवित्र संविधान को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।Handbook For Executive Magistrates
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
