Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की प्री बजट कंसल्टेशन बैठक की अध्यक्षता 

Haryana: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की प्री बजट कंसल्टेशन बैठक की अध्यक्षता। गुरुग्राम में शिक्षा जगत से जुड़े सम्मानित शिक्षाविदों, अभिभावक प्रतिनिधिगण और महिला प्रतिनिधियों से हुई बैठक।सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर किया उन्हें नमन और लोहड़ी और मकर संक्रांति के पावन पर्व की दी बधाई एवं शुभकामनाएं ।यदि शिक्षा मजबूत है और महिलाएं सशक्त हैं तो कोई भी प्रदेश प्रगति की दौड़ में पीछे नहीं रह सकता। Haryana:

Read Also: Rajasthan: केंद्रीय बजट परामर्श बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रखी राज्य की प्रमुख विकासात्मक एवं वित्तीय प्राथमिकताएं

शिक्षा वह नींव जिस पर आने वाली पीढियां का चरित्र, कौशल, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण की चेतना होती है खड़ी ।पिछले वर्ष शिक्षा जगत से हुई बैठक में सभी से हमें 170 बहुमूल्य सुझाव मिले ।इनमें से 63 महत्वपूर्ण सुझावों को हमने बजट 2025-26 में किया था शामिल ।शिक्षा विभाग के लिए पिछले वर्ष 21 हजार 893 करोड रुपए का बजट प्रावधान किया गया था। हमने चालू वित्त वर्ष में हरियाणा में 20 करोड रुपए का हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष बनाया । Haryana:

Read Also: Delhi: टीवीके प्रमुख विजय करूर भगदड़ मामले में सीबीआई के सामने हुए पेश

प्रदेश में 22 मॉडल संस्कृति महाविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को वर्ष 2026-27 में पूरी तरह कर देंगे लागू ।गत 8 जनवरी को पंचकूला में नींव पोर्टल का किया गया शुभारंभ, यह पोर्टल इंटेलिजेंट डाटा ड्रिवन डिसीजन सपोर्ट सिस्टम है। नीव पोर्टल को पहले चरण में विश्वविद्यालयों में किया जा रहा है लागू । इसके बाद महाविद्यालयों और आगे चलकर स्कूलों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों तक इसका किया जाएगा विस्तार। बजट 2026 27 में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सार्थक, व्यावहारिक और दूरदर्शी सुझावों को पूरी प्राथमिकता के साथ आगामी बजट में किया जाएगा शामिल । Haryana:

महिला कल्याण की बात करें तो पिछले वर्ष 20 जनवरी 2025 को पंचकूला में बजट 2025 -26 को लेकर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। पिछले वर्ष प्राप्त 85 सुझावों में से 39 सुझावों को अपने बजट 2025- 26 में किया था शामिल । बजट 2025 26 में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2 हजार 101 करोड़ 55 लाख रुपए का किया गया था ।सरकारी संस्थानों में चल रही कैंटिनो के एक तिहाई टेंडर महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए जा रहे हैं ।प्रदेश के 2000 आंगनवाड़ी केंद्रो को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में बदला जा रहा है। Haryana:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *