Puri Jagannath Rath Yatra:ओडिशा के पुरी में इन दिनों भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जा रही है। हालांकि मंगलवार 9 जुलाई को रथ यात्रा उत्सव के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, रथ से गुडिंचा मंदिर ले जाते समय भगवान बलभद्र की मूर्ति सेवादारों पर अचानक से गिर गई।
पुरी में 9 लोग घायल- पुरी में रथयात्रा के रथ से भगवान बलभद्र की मूर्ति उतारते वक्त हादसा हो गया। भगवान बलभद्र की मूर्ति अचानक सेवादारों पर गिर गई। इस हादसे में करीब नौ लोग घायल हो गए।यह हादसा उस वक्त हुआ जब लकड़ी की भारी मूर्ति को गुंडिचा मंदिर ले जाने के लिए भगवान बलभद्र को रथ से नीचे लाया जा रहा था। तभी लकड़ी की भारी मूर्ति का बैलेंस बिगड़ा और मूर्ति सेवादारों पर गिर गई।पुरी के कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा कि नौ में से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि चार और लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
Read Also: Jammu Kashmir: आतंकी हमलों की बढ़ती वारदातों को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट, राजौरी में निकाला डोमिनेशन लॉन्ग रूट मार्च
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया – मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हादसे पर चिंता जताई है और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन को तुरंत पुरी का दौरा करने और उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।पुरी जगन्नाथ मंदिर राज्य सरकार के कानून विभाग के अधीन आता है।मुख्यमंत्री ने घायल सेवादारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।हादसे के बाद सावधानी से सभी सहोदर देवताओं – भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की मूर्तियों को गुंडिचा मंदिर के अंदर ले जाया गया।वे 15 जुलाई को ‘बहुदा यात्रा’ या वापसी कार उत्सव तक गुंडिचा मंदिर में रहेंगे।