सीएम मनोहर लाल ने जन संवाद के कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा  

Haryana CM jansanvad(Karnal)-सीएम मनोहर लाल 2 दिन के करनाल दौरे पर हैं, जब भी वो करनाल आते हैं तो कभी किसी वार्ड में या फिर किसी गांव में जाकर जन संवाद कार्यक्रम करते हैं और आम पब्लिक की समस्याओं को सुनते हैं। आज का पहला कार्यक्रम उनका करनाल के जैनपुर साधान कार्यक्रम में था, जहां पर गांव के लोग इसके अलावा अलग अलग आस पास के गांव से भी लोग यहां पहुंचे थे। लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए अलग अलग विभागों के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद थे।
Image
वहीं सीएम मनोहर लाल ने मंच पर संबोधित करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा, इतना ही नहीं उन्होंने सभा से उन लोगों को खड़ा किया , जिनकी पेंशन नहीं बनी हुई थी और उन लोगों की वहीं पर बने कैंप पर पेंशन को लेकर कागजात भी जमा करवाए , कुछ लोगों की पेंशन साथ के साथ बन गई, आम पब्लिक से सीएम मनोहर लाल ने बात करके बिना पर्ची और खर्ची के लगी नौकरियों के बारे में जाना , इतना ही नहीं उन्होंने 9 साल में किए कामों का बखान भी किया।
Image

Read also-दिल्ली पुलिस ने सुलझाया 10 लाख की लूट का मामला, शिकायतकर्ता ही निकला मास्टरमांइड़

वहीं परिवार पहचान पत्र के जरिए सीएम मनोहर लाल के पास गांव में जिन लोगों का जन्मदिन है उनका डाटा भी था, जिनका आज जन्मदिन था उन बच्चों को उपहार, चॉकलेट भी दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। बहराल देखना ये होगा कि इन जन संवाद के कार्यक्रमों से आम पब्लिक को कितना फायदा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *