रोहतक नाबालिक गैंगरेप मामले में मचा बवाल, हरियाणा में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Rohtak Gangrape- रोहतक में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में बवाल खड़ा हो गया है एक तरफ हर एक इंसान इस घटनाक्रम की निंदा कर रहा है। वही दूसरी तरफ तीन दिन से अस्पताल में भर्ती नाबालिक के पास विपक्षी नेताओं का ताता लगा हुआ है। विपक्ष के सभी नेताओं ने घटना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है की हरियाणा में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। घटनाक्रम की निंदा करते हुए नेताओं का कहना है कि सभी आरोपियों को फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा होनी चाहिए। कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने कहा है कि वह हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विश्व से मिलकर इसकी आवाज विधानसभा में उठाएंगी। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी ने राजस्थान में हुए गैंगरेप मामले में महिला सांसदों की टीम का गठन किया है बीजेपी सरकार रोहतक में हुए गैंगरेप मामले में जवाब दे।

गैंग रेप पीड़िता नाबालिक के पास अस्पताल में पहुंची कांग्रेस नेत्री ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है की हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है इस तरह के मामले में फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सभी आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा वह घटना को लेकर रोहतक के एसपी, प्रदेश के गृहमंत्री से मिलकर इस घटना की हरियाणा विधानसभा में आवाज उठाएंगी ।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने अस्पताल में पहुंचकर नाबालिग पीड़िता और उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद कहा है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है उन्होंने कहा कि जिस तरह का घटनाक्रम हुआ है वह सभी को शर्मसार करने वाला है गांव से स्कूली छात्रा का अपहरण करना फिर स्कूल की ही वर्दी में उसे होटल में कमरा दिया जाना और फिर नाबालिक के साथ गैंगरेप करना यह हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवालियापन है।

Read also-सीएम मनोहर लाल ने जन संवाद के कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा  

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशान साधते हुए कहा की राजस्थान में हुए गैंगरेप पर बीजेपी महिला सांसदों की टीम बनती है वह पूछना चाहते हैं क्या हरियाणा में भी वह इस घटना पर महिला सांसदों को पीड़ित का दुख बांटने के लिए भेजेंगे ।उन्होंने मांग की की सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *