Kumari Selja files Nomination: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी शैलजा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया।बीजेपी ने सिरसा (एससी) लोकसभा सीट से अशोक तंवर को मैदान में उतारा है। कुमारी शैलजा और अशोक तंवर दोनों ही हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं।2019 के लोकसभा चुनाव में रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस की कुमारी शैलजा को 3.42 लाख वोटों के अंतर से हराया था।सिरसा समेत हरियाणा की 10 सीटों पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।
Read Also: Workout: वर्कआउट के दौरान ना करें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!
सिरसा लोकसभा सीट लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अशोक तंवर को टिकट दिया है। कुमारी शैलजा का मुकाबला अशोक तंवर से माना जा रहा है. अशोक तंवर भी हरियाणा कांग्रेस के नेता और प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। आपको बता दें कि कुमारी शैलजा सैलजा सिरसा से दो बार (1991, 1996) लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होगा।
नामांकन करते समय सिरसा निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कुमारी सैलजा के नामांकन के समय उनके साथ पूर्व मंत्री किरण चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और भजनलाल के बड़े चंद्रमोहन बिश्नोई, केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
