शराब की बोतल से किया गर्दन पर वार, नशे में चूर बदमाश ने ली युवक की जान

haryana-crime-news-an-intoxicated-criminal-attacked-the-neck-with-a-liquor-bottle-and-took-the-life-of-a-young-man-sonipat-crime-murder-in-sonipat-village-bagadu-sonipat-crime-news-in-hindi-late

Haryana Crime News: सोनीपत में एक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, जहां एक मामूली से विवाद पर एक शख्स के गर्दन पर शराब की बोतल से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही उसके साथी पर भी जानलेवा हमला की गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देकर मौके पर हमलावर वहां से फरार हो गए।

Read Also: नायब सैनी का बड़ा ऐलान, किसानों को प्रति एकड़ 2000 रुपये बोनस देगी सरकार

दरअसल, मामला सोनीपत के बागडू गांव का है, जहां शराब के ठेके पर एक मामूली सी बहस पर तीन बदमाशों ने एक शख्स पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। शराब की बोतल से उस शख्स की गर्दन पर वार किया, जिससे उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं उन बदमाशों ने साथ के एक और गांव के शख्स पर भी जानलेवा हमला किया, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। मौका मिलते ही तीनों बदमाश वहां से फूर्र हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बता दें, सोनीपत के एक गांव बागडू के निवासी जितेंद्र ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह रविवार 25 अगस्त की देर रात करीब 11 बजे अपने साथी नरेश उर्फ नेशी के साथ गांव के अड्डा पर गया था। गांव के सोमबीर (पेटला) और धनपत अड्डे के पास एक शराब ठेके के बाहर शराब पी रहे थे। उनके साथ उनका साथी प्राण भी था। उस समय सोमबीर और नरेश ने अभद्र भाषा में बोलने पर बहस की। कुछ देर बाद सोमबीर, उसके साथी कर्मबीर और धनपत ने नरेश और उन पर शराब की बोतल या किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। नरेश की गर्दन सोमबीर ने काट दी। जितेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर भी वार किया और जान से मारने की धमकी दी। जो उसे चोट पहुँचाया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग गए।

Read Also: Jammu-Kashmir Election 2024: आज आएगी जम्मू-कश्मीर के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

घटना की जानकारी मिलने पर जितेंद्र को उसके परिवार ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी करण सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की एक टीम को बुला लिया है, जो सबूत जुटाने के लिए गया है। पुलिस टीम हमलावर खोज रही है। शव को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों ने बताया कि नरेश उर्फ नेशी सिंचाई विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार के तहत काम करता है। वह रात को घर छोड़कर घूमने निकले थे। तभी यह उनके साथ हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *