Haryana Election Date Change: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। जहां पहले चुनाव अक्टूबर में होना चाहिए था। वहीं अब पांच अक्टूबर को मतदान होगा। इसके अलावा रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे। आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के भी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित करने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। चुनाव से पहले और बाद में छुट्टियों के कारण वोटिंग प्रतिशत घटने की आशंका थी। bjp ने चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग करते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखा था।
Read Also: Haryana: बीफ खाने के शक में प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या पर CM सैनी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि bjp ने पत्र में चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने का आग्रह किया था कहा कि वोटिंग की तिथि से पहले और बाद में लंबी छुट्टियां और त्योहार हैं, इसलिए लोग बाहर घूमने या टूर पर जा सकते हैं। इससे वोट प्रतिशत भी घट सकता है। 27 अगस्त को भारतीय निर्वाचन आयोग की बैठक भी हुई, जिसका उद्देश्य चुनाव की तिथि में बदलाव करना था। लेकिन देर रात तक कोई निर्णय नहीं लिया गया था। बाद में 28 तारीख को चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव एक अक्टूबर को ही होंगे। लेकिन चुनाव आयोग ने शनिवार को निर्णय बदलते हुए मतदान की तारीख और मतगणना में बदलाव किया है।
Read Also:केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑर्गेनिक और नेचुरल फार्मिंग को अपनाने पर क्यों दे रहे जोर ?-जानिए
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
