कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा का BJP पर तीखा वार,कहा – बीजेपी ‘खोखले नारों’ के भरोसे है

#CongressVsBJP #ShailjaVsBJP #PoliticalWar #BJPExposed #CongressAttack #BJPFail #ShailjaSlamsBJP ,Haryana exit poll results LIVE, Exit Poll Result LIVE, vidhan sabha chunav Exit Poll result Live, Haryana election exit poll LIVE, Haryana election exit poll 2024, election exit poll results, Haryana election news, Haryana exit poll LIVE, Haryana exit poll results, exit poll 2024 LIVE, Haryana exit poll election"

Haryana Exit Poll Result : हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर यानी शनिवार को मतदान सम्पन्न हो चुके हैं. हरियाणा और जम्मू -कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे. नतीजों का हर किसी को इंतजार है.जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव हुए थे और आज एक ही चरण में हरियाणा के विधानसभा चुनाव हुए।

Read also – केक खाने के शौकीन हो जाएं सावधान नहीं तो हो सकते हैं इन बीमारियों के शिकार

विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के अगले दिन यानी रविवार को कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने रविवार को कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसे ‘खोखले नारों’ के बजाय ‘लोगों को जोड़ने’ की है’। शैलजा के इस बयान से एक दिन पहले एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि हरियाणा में बीजेपी की हार और कांग्रेस की बहुमत के साथ जीत हो सकती है।

शैलजा ने आगे कहा कि अभी हमको फैसला, पार्टी को फैसला करना है और प्रायोरिटी हमारी यही होना चाहिए। पार्टी की यही प्रायोरिटी है कि हमको यूथ की ओर देखना है, हमें गरीब से गरीब की ओर देखना है। हमें हर सेक्शन को महसूस कराना है कि आप कांग्रेस पार्टी का, कांग्रेस परिवार का हिस्सा हो।

Read also- Diwali 2024: क्यों मनाई जाती हैं दिवाली ? जानें इसके पीछे की विशेष मान्यताएं

कांग्रेस का मतलब है हमारी विचारधारा, जो सबको जोड़ती है। और सबके लिए ये खोखले नारे कि सबका विकास-सबका विश्वास न किसी का साथ लिया न किसी का विकास किया। सही मायने में लोगों को छत्तीस बिरादरी को लगना चाहिए कि ये हमारी सरकार है और छत्तीस बिरादरी के लिए काम होना चाहिए, समस्त हरियाणा के लिए काम होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *