Haryana Government: हरियाणा सरकार ने पेन-डाउन स्ट्राइक के बीच स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के स्वास्थ्य विभाग ने किए पुख़्ता प्रबंध

Haryana Government

Haryana Government: ओपीडी और सभी इमरजेंसी सेवाएं चालू रखने के दिए गए साफ़ निर्देश। स्वास्थ्य विभाग के एसीएस ने सिविल सर्जनों व पीएमओ को दिए स्पष्ट निर्देश, मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी कंसलटेंट,सभी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले मेडिकल ऑफिसर की भी ली जाएंगी सेवाएं। आरबीएसके के लगभग 400 डॉक्टर भी ओपीडी सेवाओं में ड्यूटी पर लगाया गया। Haryana Government

हरियाणा सरकार ने 27 नवंबर गुरुवार को एचसीएमएस (HCMS) एसोसिएशन की दो घंटे की प्रस्तावित पेन डाउन स्ट्राइक के मध्य नजर स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के ठोस प्रबंध किए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सभी सिविल सर्जन और पीएमओ के साथ बैठक कर ओपीडी सेवाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और राज्यभर में सभी इमरजेंसी सेवाएं संचालित रहेंगी।

Read Also: केंद्रीय कैबिनेट में छाई ‘बिहार की जीत’, सभी मंत्रियों ने दी PM मोदी को बधाई

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सिविल सर्जन और पीएमओ को पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी मरीज को असुविधा का सामना न करना पड़े। पेन डाउन स्ट्राइक के चलते राज्य स्तर पर व्यापक गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं और उनका पालन करते हुए जिलों ने आवश्यक कदम उठाए हैं। Haryana Government

मरीजों की सुविधा के लिए 58 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद लगाए गए सभी कंसल्टेंट्स की सेवाओं को सुनिश्चित किया जाए। इस स्ट्राइक के चलते सभी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले मेडिकल ऑफिसर की भी सेवाएं ली जाएं। सभी डिप्टी सिविल सर्जन एवं एसएमओ को ओपीडी सेवाओं में ड्यूटी देने के निर्देश दिए गए हैं। आरबीएसके के लगभग 400 डॉक्टर भी ओपीडी सेवाओं में ड्यूटी पर लगाया गया है।

Read Also: “राष्ट्र को मज़बूत और सशक्त करना संविधान की मूल भावना”, संविधान दिवस पर CM सैनी ने दी शुभकामनाएं

उन्होंने बताया कि सभी इमरजेंसी सर्विस चालू रहेंगी। सभी सीएमओ और पीएमओ ज़िला अस्पतालों में मौजूद रहेंगे ताकि मरीज़ों को बिल्कुल भी परेशानी न हो। सुधीर राजपाल ने सभी जिलों में हालातों की समीक्षा की और सुनिश्चित किया है कि किसी भी स्तर पर सेवा बाधित न हो, जिससे मरीजों को बिना किसी रुकावट के उपचार मिलता रहे। Haryana Government

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *