देश के कई राज्यों की तरह ही हरियाणा सरकार ने भी इस साल होली के त्यौहार को सार्वजनिक तौर पर मनाने को लेकर रोक लगा दी है। मनोहर सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
अपने ट्वीट में अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर रोक लगा दी है। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि त्योहारों को लेकर वे किसी तरह के प्रतिबंध के पक्ष में नहीं हैं लेकिन लोगों की सुरक्षा भी जरूरी है। सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है और यदि कोई परेशानी आएगी तो सब मिलकर उसका सामना करेंगे। उन्होंने कहा था कि कोरोना के मामलों पर नजर रखी जा रही है और 31 मार्च को एक समीक्षा कर प्रतिबंध के संबंध में फैसला लिया जाएगा।
हरियाणा सरकार से पहले दिल्ली, यूपी, बिहार, ओडिशा और गुजरात की सरकारों की ओर से भी होली पर सार्वजनिक तरीके से खेलने पर रोक लगा दी गई है।
हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर मनाने पर रोक लगाई ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 24, 2021
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

