Haryana News: गोहाना शहर के बरोदा रोड वजीरपुरा में स्थित एक सिल्वर कढ़ाई बनाने वाली फैक्ट्री में चोर रात में ठंड ओर कोहरे के फायदा उठा कर घुसा और वहां रखी सिल्वर की कढ़ाईयों को एक कट्टे में भर कर चुरा ले गया। Haryana News:
Read also- Sports News: विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर PM ने अर्जुन एरिगैसी को दी बधाई
चोर द्वारा फैक्ट्री में कढ़ाई चोरी करने की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जब फैक्ट्री का मालिक सुबह अपनी फैक्टी में पहुंचा तो वहां लगा एक सीसीटीवी झुका हुआ मिला तो उसे शक हुआ जब उसने सीसीटीवी चेक की तो तब पता लगा कि रात के समय एक चोर उसकी फैक्ट्री में घुस कर एक कट्टा भर कर कढ़ाई व कढ़ाई बनाने के औजार चुराते हुए नजर आया। Haryana News:
फैक्ट्री मालिक वरुण जिंदल ने बताया कि कल रात को मेरी फैक्ट्री बरोदा रोड पर वजीरपुरा में सिल्वर कढ़ाई की बनाने की फैक्ट्री है। कल रात को एक चोर फैक्ट्री में घुस कर कुछ कढ़ाई एक कट्टे में ले गया। सीसीसीटी में एक ही चोर नजर आया है। बीस से 25 हजार के करीब की कढ़ाई चुरा ले गया है पुलिस में शिकायत दे दी है। Haryana News:
