Haryana news : हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को तेज बारिश के बाद हीरो होंडा चौक, राजीव चौक और इफको चौक समेत कई इलाकों में पानी भर गया। इस वजह से भारी ट्रैफिक जाम हो गया। लोग घुटने तक भरे पानी में चलने को मजबूर दिखे सड़कों पर लबालब पानी भरा होने से लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ज्यादा तेज बारिश होने पर हाल कुछ ऐसा भी हो जाता है कि लोगों के गले तक पानी पहुंच जाता है..
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब तीन किलोमीटर तक ट्रैफिक रेंग-रेंग कर चल रहा है।सदर बाजार, गुरुद्वारा रोड और पुरानी दिल्ली रोड सहित पुराने गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में जलभराव की समस्या देखी गई।
Read also- गणेश मूर्ति विसर्जन में श्रद्धालुओं की भीड़, 2 छात्रों की डूबने से मौत
Read also- प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक 46 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि वज़ीराबाद में 56 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इफको चौक, रेलवे रोड, सेक्टर पांच, बसई रोड जैसे प्रमुख इलाके भी भारी बारिश से प्रभावित हैं। लोगों ने साइबर सिटी गुरुग्राम में पानी भरने की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter