(अनिल कुमार ) हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह पर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोपों के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संदीप सिंह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है वही उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की भी मांग की है। Haryana news hindi
हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह पर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोपों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संदीप सिंह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है वही उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि जबतक मंत्री इस्तीफा नहीं देते तबतक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में एसआईटी की जांच सिरे नहीं चढ़ी है।
वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी पर लगे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों की जांच करवाने की मांग कर डाली है। हरियाणा में पंचायती कार्यो के लिए ई टेंडरिंग योजना पर हुड्डा ने सवाल उठाए है। हुड्डा ने इस योजना में बड़ा घपला होने की आशंका जताई। वही उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही परिवार पहचान पत्र के मायने परेशानी पहचान पत्र बताया है।
Read also: AAP को 163 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस, 10 दिन में भुगतान नहीं किया तो कुर्क होगी संपत्ति
हरियाणा को हुड्डा ने बेरोजगारी में एक नम्बर पर बताया है। उन्होंने भाजपा-जेजेपी गठबंधन को डबल इंजन सरकार की बजाए दो मुंही सरकार बताया और प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज के मामले में सरकार से white paper जारी करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में 3 गुना महंगाई, 4 गुणा कर्जा, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार बढ़ा है वही उन्होंने बताया कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को जबरदस्त कामयाबी मिली है और हर वर्ग के लोगों से राहुल गांधी ने मुलाकात की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
