Haryana News: रिटायर्ड जज ने वंदे भारत के आगे कूदकर दी जान, जेब से मिला सुसाइड नोट
- deepa pal,
- Jan 11th, 2025
- (1:44 pm)
Haryana News: दिल्ली- अमृतसर रेलवे ट्रैक पर शाहाबाद मारकंडा में वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर पंचकूला के रहने वाले सेवानिवृत्त जज ने खुदकुशी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार जज के पर्स से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है इस नोट में इंग्लिश में 3 लाइन में लिखा थी. वही राजकीय रेलवे पुलिस इस मामले की आगामी जांच कर रही है.
Read also- Karnal Accident: करनाल में हुआ कैंटर का भयानक एक्सीडेंट, एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया की सेवानिवृत्त जज की तलाशी लेने पर पर्स से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें इंग्लिश में 3 लाइन में लिखा थी कि नन शुड बी हेल्ड, लाइबल फॉर माय डेथ, आई एम टेकिंग दिस स्टेप माय ऑन, (मैं अपनी मर्जी से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं. इसके लिए कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है) अपनी मर्जी से जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। सुसाइड नोट के नीचे पता लिखा था। मृतक की शिनाख्त रविंद्र कुमार कश्यप निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। फिलहाल, जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
Read also –पुलिस ने किया ‘आमिर खान’ को गिरफ्तार, हाई-प्रोफाइल हत्या का है मामला
आपको बता दे कि पुलिस ने तुरंत उनके परिवार से संपर्क किया और मामले के बारे मे परिजनों को बताया. फिर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर दी. पूछताछ मे सामने आया कि मृतक का परिवार पहले शाहाबाद में रहता था और बाद में पंचकूला चला गया था. फिलहाल, जीआरपी ने मामले में इत्तेफाकिया रपट दर्ज की है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
