Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार यानी की आज 11 जनवरी को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने ये जानकारी दी।
Read Also: पुलिस ने किया ‘आमिर खान’ को गिरफ्तार, हाई-प्रोफाइल हत्या का है मामला
सीनीयर अधिकारी ने बताया कि विस्फोट महादेव घाट इलाके में हुआ, जहां सुबह के समय सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम अभियान पर थी। उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान सीआरपीए के एक जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया। अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read Also: Karnal Accident: करनाल में हुआ कैंटर का भयानक एक्सीडेंट, एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
इससे पहले शुक्रवार 10 जनवरी को पड़ोसी जिले नारायणपुर में दो जगहों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन घायल हो गए थे। 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी में विस्फोट करके उड़ा दिया था, इससे आठ पुलिसकर्मी और एक आम वाहन चालक की मौत हो गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter